एंटरटेनमें डेस्क: फ्रांस में चल रहे कान्स फेस्टीवल की धूम जबरदस्त देखी जा रही है इस समारोह में हॉलीवुड की मशूहर अभिनेत्रियां और टॉप मॉडल ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी कई स्टार अभिनेत्रियों और टेलीवुड की एक्ट्रेस ने इस समारोह में चार चांद लगा दिए है इस बार भी कान्स फेस्टिवल में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों का जलवा बरकरार बना हुआ है आपकों बतादें की दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियोंं के साथ इस बार टेलीवुड की मशूहर एक्ट्रेस हिना खान ने भी अपनी ख्ूाबसूरती का जलवा कान्स फेस्टिवल के दौरान बिखेरा है


ऐसे में आपकों बतादें की इस समारोह के दूसर दिन कान्स के कॉर्पेट पर कंगना का एक और नया लुक देखने को मिला, जिसमें कंगना अपने इस अंदाज से तारीफे बटोरते हुए दिखी। इस दौरान कंगान बेहद ही ख्ूाबसूरत लग रही थी, कंगना ने गाउन वियर कर रखा था जिसमें वह किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। उन पर लॉन्ग सिल्वर कलर की फिश कट कढाईदार गाउन खूब जंच रहा था जिसमें वह कई अभिनेत्रियों को टक्कर देती नजर आ रही थी।


कंगना जहां हालहि में कान्स में अपने शाही और बोल्ड लुक नजर आई तभी से उनकी ये खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी है अपने खूबसूरत गाउन में वह दुनिया भर में वाह वाही लूटती हुई नजर आई है इससे पहले बॉलीवुड की क्यूट गर्ल प्रियंका चोपड़ा में इस समारोह में नजर आई प्रियांका ने भी कान्स के रेड कॉर्पेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा खबरों की माने तो कान्स में डेब्यू के बाद हालहि में प्रियंका निक के साथ एक फंक्शन को अटेंड करने पहुंची इस दौरान प्रियंका बेहद स्टाइलिश अवतार में नजर आई लेवेंडर कलर की खूबसूरत स्टाइलिश ड्रेस में प्रियंका का लुक बेहद हॉट नजर आ रहा था।

Related News