अंकिता लोखंड़े ने करवाया फोटोशूट, रॉयल अवतार में नजर आई स्टाइलिश
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड स्क्रीन पर इस साल फिल्म मणिकर्णिका से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे टेलीविजन स्क्रीन की चर्चित अभिनेत्री में से एक है जो किसी न किसी वजह से इन दिनों चर्चा में बनी रहती है वैसे आपकों बतादें की फिल्मी पर्दे पर अंकिता के अभिनय का हर कोई कायल रहा है तो वहीं टेलीवुड के अभिनेय को भी फैेंस ने खूब सरहा है। इन दिनों सोशल साइट पर अंकिता की लेटेस्ट तस्वीरें खूब वायरल हो रही है
खबरो की माने तो हालहि में आई अंकिता की ये लेटेस्ट तस्वीरें एक अवॉर्ड समारोह की है। इन तस्वीरों में अंकिता साइड कट ट्रेडिशनल कुर्ते के साथ जींस और स्नीकर्स में दिख रही हैं। अंकिता का ये रॉयल अवतार देखने लायक है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है, जिसमें वह कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दें रही है ।
आपकों बतादें की इस साल ही आई फिल्म मणिकर्णिका को दर्शकों ने बेहद पसंद किया फि ल्म में अंकिता झलकारी बाई के किरदार को खूबसूरत तरीके से निभाती नजर आई। ऐेसें में अपनी फिल्मी में धांसू परफ ॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीतने में अंकिता कामयाब रही। वहीं जानकारी के लिए बतादें की अंकिता ने जी टीवी पर प्रसारित शो पवित्र रिश्ता से भी अपनी खास पहचान बनाई वहीं अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आ ही जाती है