एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड की ख्ूाबसूरत एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में बनी है वैसे आपकों बतादें एमी जैक्सन अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह की ब्लिंग में नजर आ चुकी उसके बाद से ही एमी खूब सुर्खिया बटोरती नजर आ ही जाती है खबरों की माने तो एमी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पॅनॉयओटू के साथ फ ोटो शेयर की है यहीं नहीं उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज भी किया है जी हांं फोटो शेयर करते हुए शादी से पहले अपने मां बनने की न्यूज बताई थी, जिसके बाद फैंस इस बात से काफ ी खुश है कि वो प्रेग्नेंट है


लेकिन आपकों जानकारी के लिए ये भी बतादें की एमी ने अब तक शादी नहीं की है और अब उन्होंने ही अपनी शादी के बारे में कुछ पोस्ट किया है जिससे फैंस और भी ज्याद खुश होने वाले है जी हां उन्होंने सोशल मीडिया पर मदर्स डे के दिन मां बनने की जानकारी अपने फैंस से साझा की थी इसके बाद एक उन्होंने एक और फोटो शेयर की है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैआपकों बतादेंं की एमी ने इस फोटो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है की मां.बाप बनने का पूरा आनंद ले रहे हैं, पर अब खबर ये भी सामने आई है की एमी जैक्सन और उनके बॉयफ्रेंड जॉर्ज पॅनॉयओटू जल्द ही सगाई करने वाले हैं जी हां ये दोनों 5 मई को लंदन में सगाई करेंगे, जिसके लिए एक निमंत्रण कार्ड भी सामने आया है उसमें लिखा है कि हम अपनी सगाई का जश्न मनाने और समर 2019 को किकस्टार्ट करने के लिए आप सबको अपने घर पर आमंत्रित करना पसंद करेंगे, यानि 5 मई को दोनों एक दूसरे के बंधन में बंध जाएंगे, हालांकि शादी कब करेंगे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है

वैसे बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस एमी ने महज 17 साल की उम्र में ही मॉडलिंग से अपने कॅरियर की शुरूवात की थी इस दौरान एमी जैक्शन ने टीन ग्रेट ब्रिटेन का ताज भी अपने नाम किया उन्होंने वर्ष 2010 में मिस इंग्लैंड प्रतियोगिता में भाग लिया था इसके बाद वह बॉलीवुड में आ गई

Related News