अक्षय ने पत्नी और बेटी के साथ एन्जॉय किया नाइट आउट
बॉलीवुड के एक्शन कुमार हमेशा लाइम लाइट से दूर रहने की कोशिश करते है, ना चाहते हुए भी वे हमेशा सुर्ख़ियों में छाए रहते है। अक्षय कुमार कभी अपनी फिल्मो को लेकर तो कभी अपने हार्ड वर्क के साथ ही अपने पर्सनल लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते है। ये हम जानते है कि अक्षय अपने काम में काम लेकर काफी गंभीर रहते है। लेकिन इन सब के बिच वे कभी अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना नहीं भूलते है। वहीं अक्षय की फिल्म 'केसरी ' जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में अक्षय बीती रात मुंबई के जूही पीवीआर में अपने परिवार के संग नज़र आए।
अक्षय ने पत्नी ट्विंकल और बेटी नितारा के साथ मूवी नाइट आउट का आनंद लिया। इस दौरान वे काफी हैप्पी और खुशनुमा लग रहे थे। मूवी नाइट आउट के दौरान अक्षय जहां कैजुअल ड्रेस में तो पत्नी ट्विंकल ने ब्लू डेनिम जींस के साथ रेड टिप्स शर्ट वियर की थी। अक्षय की फिल्म 'केसरी' में अक्षय के साथ परणिति चोपडा भी भूमिका में है। फिल्म कि कहानी साल 1897 में सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जो ब्रिटिश इंडियन आर्मी की सिख रेजिमेंट और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच हुई थी। फिल्म के ट्रैलर में अक्षय और परणिति काफी अच्छे लग रहे है। उनके इस ट्रैलर को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया है।
ऐसे में देखना ये होगा कि उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस और कितना रिस्पॉन्स मिल पाता है। फिल्म ' केसरी' 21 मार्च पूरे भारत में रिलीज़ होने वाली है। बात करे अक्षय कुमार की तो अक्षय को बॉलीवुड में एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ वो एक आदर्श पति और आदर्श पिता भी जाना जाता है।