ब्रेकअप के बाद पूरी तरह टूटीं नेहा कक्कड़, इंस्टाग्राम पर शेयर किया दिल का दर्द
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ आजकल अपने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी परेशान है। नेहा का बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हो गया है जिसका दर्द नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किया, लेकिन कुछ ही देर बाद नेहा ने सारे पोस्ट डिलीट भी कर दिए। अचानक से ना जाने दोनों के बीच किस बात को लेकर दूरियां आई हैं। लेकिन बात इस हद तक पहुंच चुकी है कि दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया है।
इमोशन को कंट्रोल नहीं कर पाने की वजह से नेहा ने इंस्टाग्राम में बहुत से पोस्ट कर डाले। एक पोस्ट पर नेहा ने लिखा है , मुझे नहीं पता था इस दुनिया में इतने बुरे लोग भी होते हैं। खैर सब कुछ गवांकर अब होश में आए तो क्या किया?
नेहा के एक पोस्ट में लिखा कि हां मुझे पता है कि मैं सेलिब्रेटी हूं। मुझे ये सब नहीं लिखना चाहिए लेकिन मैं एक इंसान भी तो हूं। आज कुछ ज्यादा ही टूट गई हूं इसलिए अब अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पा रही हूं।