संजू के बाद बाप- बेटी के रिश्ते में बनने लगी दूरियां, ये हैं असली वजह
इंटरनेट डेस्क |राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक संजू में उनके जीवन के हर लम्हें को बताया है। बॉक्स ऑफिस पर संजू ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। फिल्म ने अब तक 180 करोड़ की कमाई कर ली है। लेकिन इसमें दर्शकों को कुछ अधूरापन सा लगा। संजू के फैन्स उनकी लाइफ के कुछ रोचक किस्सों को भी जानना चाहते थे। जैसे कि उनकी तीनों शादियों के बारे में। लेकिन फिल्म में उनकी पहली दो शादियां और बेटी त्रिशाला के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके अलावा मान्यता दत्त को दिखाया लेकिन उनसे कैसे और कब शादी हुई इसकी कोई डिटेल नहीं दी गई।
इसके बाहर खबरें आ रही है कि संजय दत्त की बेटी त्रिशाला उनसे नाराज हो गई है। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक संजू में रिचा और त्रिशाला को कोई भी जिक्र नहीं होने के कारण वो अपने पिता से नाराज है। त्रिशाला संजय दत्त और रिचा की बेटी है। वैसे तो त्रिशाला हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है लेकिन इस बार संजू के रिलीज से ही उन्होनें फिल्म को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ऐसे में खबरें सामने आ रही है कि बाबा की पहली पत्नी और उनकी बेटी को इस फिल्म में नहीं दिखाने से वो नाराज हो रही है।बाप-बेटी के इस रिश्ते में पड़ी इस दूरी को संजय दत्त कैसे दूर करेंगे। यह जानना बेहद दिलचस्प होगा। वहीं कुच समय पहले त्रिशाला ने बचपन की तस्वीर शेयर की थी जिसमें पिता संजय दत्त ने उन्हें उठाया हुआ है। साथ ही त्रिशाला ने लिखा था बाप बेटी के प्यार को कभी भी दूरी कम नहीं कर सकती। मेरी जिंदगी के रियल लाइफ हीरो हैं आप। आपको बतां दे कि संजय दत्त की तीन शादियां हुई है। पहली पत्नी रिचा शर्मा, दूसरी रिया पिल्लई और तीसरी जो वर्तमान में है मान्यता दत्त। मान्यता दत्त और संजय दत्त के दो जुड़वा बच्चे हैं।