जैकलीन-नोरा के बाद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मामले में बिगबॉस की ये कंटेस्टेंट फंसीं , लाखों के गिफ्ट की बात आई सामने
सुकेश को लेकर कई खुलासे हुए कि उसने पिंकी ईरानी नाम की महिला के जरिए कई एक्ट्रेसेस को महंगा तोहफे दिए हैं। इसमें निक्की तंबोली भी शामिल हैं।
जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही के बाद ठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिगबॉस फेम निक्की तंबोली से भी इस मामले में फंसती नजर आ रही हैं। उनका नाम भी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा गया है।
जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने 23 सितंबर को निक्की से घंटों पूछताछ की। इस पूछताछ में निक्की के पास भी सुकेश के दिए लाखों के गिफ्ट होने की बात सामने आई है।
ईडी की चार्टशीट में बताया गया कि सुकेश ने निक्की को महंगा गुच्ची का बैग और 3.5 लाख नकद दिए थे।
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक जैकलीन को सुकेश की तरफ से महंगी डायमंड रिंग समेत करोड़ों के गिफ्ट दिए गए। जिसमें लग्जरी कार भी शामिल है।
नोरा फतेही को भी सुकेश ने महंगी कार तोहफे में दी थी।
ये तोहफे सुकेश एक पिंकी नाम की महिला के जरिए उन्हें दिया करता था। पिंकी ने ही जैकलिन फर्नांडिस और अन्य एक्ट्रेस को सुकेश से मिलवाया था। एक्ट्रेस के साथ मुलाकात के बदले सुकेश उसे मोटी रकम दिया करता था।