इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों कैंसर का इलाज करवा रहे है वहीं दूसरी तरफ एक्‍ट्रेस सोनाली बेंद्रे को भी कैंसर हो गया। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ट्वीट करते दिया है। सोनाली ने बताया है कि उन्‍हें हाई-ग्रेड कैंसर हुआ है और इसके इलाज के लिए वह इन दिनों न्‍यूयॉर्क में हैं।सोनाली बेंद्रे ने बुधवार को एक भावुक पोस्ट में लिखा- ''कभी-कभी, जब आप जिंदगी से कम से कम की उम्मीद करते हैं तो जीवन आपको एक कर्वबॉल फेंक देता है। मुझे हाल ही में हाईग्रेड कैंसर हुआ। हम इसे पहले स्पष्ट रूप से नहीं देख पा रहे थे। एक अजीब से दर्द की शि‍कायत के बाद कुछ टेस्ट में कैंसर होने का खुलासा हुआ। मेरे परिवार और करीबी दोस्त मेरे चारों तरफ हैं जो मुझे बेस्ट सपोर्ट दे रहे हैं।'

सोनाली ने आगे लिखा, "मैं अपने दोस्तों और परिवार की बहुत शुक्रिया करती हूं। इससे लड़ने के लिए परिवार के सपोर्ट से बेहतर कुछ नहीं है। फिलहाल डॉक्टरों की सलाह के बाद मैं अभी न्यूयॉर्क में इलाज की प्रक्र‍ि‍या से गुजर रही हूं। हमें आशावादी रहना है और मैं हर कदम पर लड़ने को तैयार हूं। मैं इस जंग से लड़कर दिखाऊंगी क्योंकि मेरे पीछे परिवार और दोस्तों की ताकत है।''

बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्‍ट ड्रामेबाज' के जज के तौर पर नजर आने वाली थीं। लेकिन उन्‍हें हाल ही में एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी ने रिप्‍लेस किया है।

Related News