Throwback: ऐसा बोल्ड सीन करने के बाद पूरी रात रोती रही ये अभिनेत्री, जानें क्या था इस सीन में
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक कहे जाते हैं। जिन्होंने लंबे समय तक बॉलीवुड पर राज किया है l आज हम आपको अमिताभ बच्चन के एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके गाने की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री स्मिता पाटिल पूरी तरह से रोने लगी थीं।
यह गाना मक हलाल फिल्म का था। इस फिल्म के गाने को फिल्माने के बाद अभिनेत्री स्मिता पाटिल सारी रात रोईं थीं। इसके अगले ही दिन अमिताभ बच्चन को एहसास हो गया कि स्मिता पाटिल उस सीन की वजह से काफी ज्यादा दुखी हो गई हैं।
इस फिल्म का एक गाना आज रपट जाएं तो.. काफी बोल्ड था। इस गाने के लिए स्मिता बेहद डरी हुई थी. यह गाना बारिश के पानी में शूट करना था. जिसे लेकर स्मिता काफी झिझक रही थी.
अमितभ ने फिर स्मिता पटेल को समझाया कि ये बस फिल्म के स्क्रिप्ट की डिमांड थी l जिस वजह से उन्हें ऐसा सीन करना पड़ा।
अभिनेत्री स्मिता पाटिल को अमिताभ बच्चन का व्यवहार काफी अच्छा लगा और उन्हें एहसास हो गया कि उनके साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ है l उन्होंने अगले दिन भी शूटिंग जारी रखी।