लॉकडाउन में जमकर ट्रोल हुई एक्ट्रेस ,न्यूजपेपर ड्रेस में वायरल हुई तस्वीरें
लॉकडाउन में हर कोई अपने घर में समय बिता रहे है लेकिन इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने अलग मिजाज की वजह से चर्चे में है , बात करे एक्ट्रेस पायल राजपूत की तो पिछले दिनों अपनी अतरंगी तस्वीरों के चलते सुर्खियों में थीं, दरअसल पायल ने पिलो चैलेंज लिया था जिसमें तकिये को ड्रेस की तरह पहना जाता है, पायल इस पिलो चैलेंज की तस्वीरों के चलते खूब ट्रोल हुई थीं।
पूरा देश कर रहा है लॉकडाउन का पालन और इधर पिंक कलर की बिकिनी में राखी ने फ्लॉन्ट किया टैटू
इस बार उन्होंने घर में पड़े अखबारों से होममेड ड्रेस बनाई है,इस ड्रेस को पहन कर पायल ने तस्वीरें खिंचवाई हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इन तस्वीरों के चलते पायल राजपूत फिर ट्रोल हो रही हैं।
नेहा कक्कड़ ने कपड़ा पहनना छोड़ दिया है सिर्फ तकिया पहनकर आई नजर, देखे तस्वीरें
तस्वीरों के कैप्शन में पायल ने लिखा, "मेरा नया आउटफिट कैसा है? हर आउटफिट मायने रखता है." एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- मैं बचपन में अपनी चॉकलेट के रैपर से ऐसी चीजें बनाता था।