शाहिद अफरीदी के तालिबान समर्थन को लेकर अभिनेत्री माहिका शर्मा ने लगाई लताड, कहा- तालिबानों से अपनी बेटियों की शादी करा दो
बॉलीवुड डेस्क। इन दिनों अफगानिस्तान के जो हालात हैं उन सभी से तो आप सभी बाकिफ है क्योंकी इस समय सभी लोगों की नजर अफगानिस्तान पर ही टिकी हुई है वहां पर तालीबान ने अपना कब्जा कर लिया है जिसको लेकर सभी अपनी राय दे रह हैं।
तो वहीं हालही में एक मीडिया इंटरव्यू में पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अफगानिस्तान पर तालीबान के कब्जे को लेकर तालीबान का समर्थन करते हुए कहा था कि- तालिबान का रुख बेहद पॉजिटिव है अफगानिस्तान की महिलाओं के लिए उनका रवैया काफी ज्याद नरम हैं और अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद क्रिकेट के भविष्य भी काफी अच्छा ऱहेगा।
#ShahidAfridi must be thinking to get his daughters married to #talibans after getting impressed by their positivity and he's sure now that they are respectful towards female and their democracy. What you think friends? #TalibanSympathisers #TalibanKaPMImranKhan— Mahika Sharma (@memahikasharma) August 31, 2021
शाहिद अफरीदी के इस बयान पर अभिनेत्री माहिका शर्मा ने अफरीदी को लताड़ लगाते हुए ट्विट करते हुए कहा कि- शाहिद अफरीदी तालिबान की सकारात्मकता से प्रभावित होकर तालिबानों से अपनी बेटियों की शादी करने के बारे में सोच रहे होंगे और उन्हें अब यकीन हो गया है कि वे महिला और उनके लोकतंत्र के प्रति सम्मानजनक हैं। आप क्या सोचते हैं दोस्तों?