ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से 40-वर्ष की उम्र में हुआ निधन
टीवी जगत के लिए आज एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की 40 वर्ष की उम्र में ही हार्ट अटैक होने के कारण मृत्यु हो गई है।
टीवी के कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले बालिका वधू में अपना एक अहम किरदार निभाने के चलते एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भारत के घर घर तक पहुंच गए थे हालांकि कुछ समय तक वह टीवी से दूर रहे लेकिन हाल ही में जब वह बिग बॉस के घर में पहुंचे तो उन्हें काफी फेम और पैसा मिला जिसके बाद वह एक बार फिर लोगों के दिलों में एवं घरों तक पहुंच चुके थे।
बिग बॉस में उनका कार्य बहुत ही सराहनीय और वह हमेशा से चर्चा का विषय है और सोशल मीडिया पर छाए रहे जिसके बाद हाल ही में उन्हें एक फिल्म भी ऑफर की गई थी। इन सबकी ही बीच अब खबर आ रही है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है जिससे उनकी मौत हो गई है।
इसके अलावा कई लोगों द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि बीती रात को उनके द्वारा अधिक नींद की गोलियां खा लेने से उन क्यों यह समस्या का सामना करना पड़ा है।