खुलासा : विकी कौशल से शादी करना चाहती है बॉलीवुड की ये अभिनेत्री
इन दिनों बॉलीवुड में प्यार और अफेयर का दौड़ चल रहा है। बात करें बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्की कौशल की तो फिल्म 'मनमर्जियां' में साथ काम कर चुके हैं। इस रोमांटक ड्रामा फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। फिल्म में दोनों की एक्टिंग बहुत जबरदस्त रही। हाल ही में तापसी बीएफएफ विद वोग के सीजन 3 में विक्की कौशल के साथ नजर आईं।
इस दौरान बात चीत में तापसी ने बताया कि कैसे फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग शुरू होने से पहले ही व्हॉट्सएप पर दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग हो गई थी। इस पर विक्की ने कहा कि तापसी बहुत ट्रांसपेरेंट हैं ।
जब तापसी से अभिषेक बच्चन, वरुण धवन और विक्की कौशल के बीच 'हुकअप, शादी और हत्या' चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने जवाब दिया, वरुण के साथ हुकअप, अभिषेक को मारना और विक्की से शादी करना चाहती हु।। वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू फिल्म सांड की आंख में नजर आएंगी। वहीं विक्की कौशल फिल्म तख्त में नजर आएंगे।