श्रीदेवी की तरह ही साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखती है जाह्नवी, देखें 5 बेस्ट साड़ी लुक
जाह्नवी कपूर अपनी माँ श्रीदेवी की तरह ही साड़ी में बेहद आकर्षक नजर आती है। वे कई मौकों पर साड़ी पहन कर स्पॉट हुई है और जब वे भारतीय परिधान पहनती है तो सभी की नजर उन्हीं पर थम जाती है।
कई बार जाह्नवी माँ श्रीदेवी की साड़ियां पहनते हुए नजर आती हैं तो कई बार वे खुद से कोई एक्सपेरिमेंट करती हैं और हर बार साड़ी में उनका लुक देखने लायक होता है।
बिना मेकअप के अनन्या पांडे दिखती है ऐसी, तस्वीरें देख होगी हैरानी
साड़ी पहनने के साथ साथ जाह्नवी अपने लुक को काफी सिंपल रखती है और मेकअप भी उसी के अनुसार करती है। उनका मेकअप और हेयरस्टाइल उनके साड़ी लुक को हमेशा कॉम्प्लिमेंट करता है।
बिना मेकअप में भी बेहद क्यूट लगती है सारा अली खान, देखें तस्वीरें
साड़ी सिंपल हो या हैवी उसे किस तरह और किन एक्सेसरी के साथ कैरी करना है। ये बात जाह्नवी अच्छे से जानती हैं इसलिए उनका कोई भी साड़ी लुक कभी भी उनके लिए फैशन डिजास्टर साबित नहीं हुआ।
उनके साड़ी लुक को लड़कियां किसी भी फेस्टिवल, इवेंट या शादी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं और इस से उन्हें एक अलग ही लुक मिलेगा।