एक बार फिर से कपिल शर्मा शो ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है। वैसे शो की बात करें तो हर दिन इसकी रोचकता बरही जा रही है। हाल ही में कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और डायरेक्टर करण जौहर पहुंचे। शो के दौरान कपिल ने दोनों ने कई सारे रोचक सवाल किए। बात चीत के बीच करण ने काजोल को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया। करण ने बताया कि एक समय बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार काजोल का क्रश हुआ करते थे।

करण ने अपनी और काजोल की दोस्ती के बारे में बताते हुए कहा,एक पार्टी के दौरान मेरी मुलाकात काजोल से हुई थी। काजोल को अक्षय कुमार पर क्रश था और वे पार्टी के दौरान अक्षय कुमार को ढूंढ रही थीं। हालांकि अक्षय तो नहीं मिले मगर हम दोनों की अच्छी दोस्ती जरूर हो गई।

कपिल शर्मा शो में दोनों कलाकारों ने सेट पर खूब मस्ती की। दोनों ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के किस्से शेयर किए। इस बात चीत के दौरान कारन ने काजोल के क्रश के बारे में बताया।

Related News