ब‍िग बॉस 12 कंटेस्टेंट सृष्टि रोडे इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बिग बॉस से निकलने के बाद ही सृष्टि रोडे ने 3 साल के रिश्ते के बाद अपने बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव के साथ ब्रेकअप कर लिया था। सृष्टि और मनीष के ब्रेकअप की वजह रोहित सुचांती को माना गया। उसके बाद सृष्टि और रोहित सुचांती के अफेयर की खबरें पर जोरों पर रहीं।

लेकिन इन दिनों ऐसी भी खबरें हैं कि सृष्टि का अब रोहित से ब्रेकअप हो गया है। इस बारे में जब रोहित सुचांती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सृष्टि और उनके बीच ब्रेकअप हो ही नहीं सकता है, क्योंकि वो दोनों कभी रिलेशनशिप में नहीं रहे। हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे और वही रहेंगे. इन दिनों सृष्टि ट्रैवल कर रही हैं। अगर उनके किसी के साथ शादी करने के प्लान हैं, तो इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता है।

हाल में मनीष नागदेव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 पेज का लेटर लिखकर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा है सृष्टि ने मुझे धोखा दिया है। उसने मेरी भावनाओं के साथ खेला है। वैसे खबरो के मुताबिक सृष्टि और रोहित सुचांती का ब्रेकअप हो गया है। सृष्टि के जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हो चुकी है, जिसके साथ सृष्टि शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं।

Related News