महंगी-महंगी गाड़ियां रखने का शौक किसे नहीं होता। हर इंसान चाहता है कि उसकी जिंदगी में हर वो चीज हो जो दुनिया में सबसे पहले लॉन्च हो। लेकिन ये सब आम आदमी से बहुत दूर है। लेकिन आज हम भारत में टॉप सेलेब्रि‍टीज की बात करंगे जिनकर पास दुनि‍या की सबसे महंगी और लग्‍जरी कारें हैं। इन सेलेब्रि‍टीज के पास मारुति‍ जि‍प्‍सी से लेकर रॉल्‍स रॉयस फैंटम तक मौजूद हैं।

शाहरुख खान: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पास कई लग्‍जरी कारों का कलेक्‍शन है। शाहरुख के कलेक्‍शन में मर्सडीज-बेंज, बीएमडब्‍ल्‍यू और ऑडी सब मौजूद हैं। वहीं, उनके पास दुनि‍या की सबसे फास्‍ट कार बुगाती वेरोन भी है जि‍सकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है।

आमिर खान: आमि‍र खान के पास लग्‍जरी मर्सडीज एस600 सेडान है, जि‍से कस्‍टमाइज्‍ड कर बॉम्‍ब प्रूफ बनाया गया है। यह स्‍पेशल ऑर्म्‍ड कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जाती है जोकि‍ बॉलीवुड में एक तरह से सबसे महंगी कार है।

अमि‍ताभ बच्‍चन: बॉलीवुड एक्‍टर अमि‍ताभ बच्‍चन कई दशकों से फि‍ल्‍म इंडस्‍ट्री पर राज कर रहे हैं। उनके पास करीब 25 लग्‍जरी कारें हैं, जि‍सें रॉयल रॉयस फैंटम भी शामि‍ल है। इस कार की कीमत 3.4 करोड़ रुपए है।

Related News