इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस शाहिद कपूर फिल्म कबीर सिंह को लेकर काफी चर्चे में है। फिल्म के दौरान शाहिद कपूर का अवतार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। शाहिद इस फिल्म में एक ऐसे आशिक की भूमिका निभा रहे है जो गर्लफ्रेंड के जाने के बाद एल्कॉलिक हो जाता है। यही नहीं फिल्म में शाहिद कपूर ने कियारा आडवाणी के साथ कई सारे किसिंग सीन भी दिए हैं।

वैसे ये पहली बार नहीं इससे पहले भी शाहिद कपूर ने फिल्म में किसिंग सीन को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। हाल ही में नेहा धूपिया ने एक्टर से उनकी पिछली फिल्म रंगून में कंगना रनौत के साथ किसिंग सीन को लेकर सवाल किया। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जब नेहा धूपिया ने शाहिद कपूर से सवाल किया कि कीचड़ में कंगना रनौत को किस करना। ऐसे में सबसे ज्यादा वर्स्ट चीज क्या था।

फिल्म रंगून में कंगना रनौत के साथ किसिंग सीन को लेकर शाहिद कपूर ने कहा 'ये काफी रैंडम सा सवाल है, एकदम रैंडम मेमोरीज, कुछ याद ही नहीं आ रहा है, ब्लैंक हो गया हूं मैं। यार कीचड़,सबसे ज्यादा खराब था कीचड़ में किस करना।

Related News