फिल्म कलंक के लिए इतने भारी भरकम कॉस्ट्यूम्स पहन आलिया भट्ट ने की शूटिंग
बॉलीवुड में आजकल एक से बढ़कर एक दमदार फिल्मे आ रही है। बहुत जल्द फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की कहानी सच्ची है। कलंक की कहानी अंग्रेजों के दौर में लाहौर की हीरा मंडी के लोहारों द्वारा की गई बगावत के इर्द-गिर्द बनाई गई है। फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के अलावा वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर हैं।
कुछ वक्त पहले इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसमें फिल्म काफी प्रोमेसिंग लग रही थी। इसमें सेट की भव्यता से लेकर एक्टिंग और कलाकारों के कॉस्ट्यूम तक, सब कुछ जबरदस्त है। फिल्म का टीजर देख तो यही लग रहा है कि फिल्म बहुत ही जबरदस्त होने वाली है।
इस फिल्म के लिए जितनी मेहनत वरुण धवन ने की है, उससे ज्यादा आलिया भट्ट ने की है। रिपोर्ट की मानें तो कलंक के लिए आलिया भट्ट ने 12 किलो के हेवी कॉस्ट्यूम्स पहनकर शूटिंग की थी।