तैमूर अली खान की बहन इनाया ने किया योगा, वायरल हुई तस्वीरें
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है, और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पुरे देशभर में योग दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया गया। वैसे बॉलीवुड जगत की बात करे तो हाल ही में सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू की एक खास तस्वीर सामने आई है। वैसे मौका कोई भी हो इनाया बहुत क्यूट लगती है।
इस तस्वीर में इनाया अपनी दादी के साथ आसन करती दिखाई दे रही है। ऐसा करते देख वो बेहद प्यारी लग रही हैं। बता दें कि बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड में से एक इनाया की आए दिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
सामने आई तस्वीर में इनाया अपनी दादी को कॉपी करते हुए उनकी तरह आसन कर रही हैं। इनाया ज्यादातर अपने माता-पिता या भाई तैमूर के साथ स्पॉट की जाती हैं। लेकिन उसकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गयी हैं।