कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खाई जाती है, जानें वजह
कैरियर डेस्क। दोस्तों अक्सर आपने फिल्मों और धारावाहिकों में देखा होगा कि कोर्ट में पैरवी करते समय वकील गवाहों और आरोपी की गीता पर हाथ रखकर कसम खिलवाता है कि 'वह जो भी कहेगा सच कहेगा सच के सिवाय कुछ नहीं कहेगा'। क्या आप जानते हैं कि कोर्ट रूम में गीता पर हाथ रखकर कसम क्यों खिलाई जाती है। दरअसल दोस्तों हिंदू धर्म में गीता को सबसे सर्वश्रेष्ठ और पवित्र ग्रंथ माना जाता है, इस कारण है कोर्ट में गीता पर हाथ रखकर कसम खिलाई जाती है और आशा की जाती है कि सामने वाला व्यक्ति झूठ नहीं बोलेगा। हालांकि, ये सिर्फ फिल्मों में ही होता है ऐसा असल में किसी भी अदालत में नहीं किया जाता है।