नए वाहन पर क्यों लिखा जाता है A/F, 90% लोगों को नहीं है पता
कैरियर डेस्क। दोस्तों जब भी हम नया वाहन खरीदते हैं तो उसका परमानेंट नंबर आने में काफी समय लगता है। दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि नए वाहन की आगे और पीछे नंबर प्लेट पर A/F लिखा जाता है, हालांकि यह क्यों लिखा जाता है इसके बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि नए वाहन की नंबर प्लेट पर लिखें A/F का मतलब “Applied For” होता है, जिसका मतलब यह होता है कि गाड़ी के मालिक ने गाड़ी खरीदने के बाद परमानेंट नंबर के लिए अप्लाई किया हुआ है। बता दे कि जब तक परमानेंट नम्बर नही आता तब तक उसे नम्बर प्लेट पर A/F लिखकर गाड़ी चलाने की छूट रहती है।