रात के समय ट्रेन ज्यादा स्पीड से क्यों चलती है, नही जानते कई लोग
कैरियर डेस्क। दोस्तों आज पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी रोजाना हजारों की संख्या में ट्रेन चलती है जिनसे लाखों की संख्या में यात्री सफर तय करते हैं। दोस्तों कई बार आपने भी अपनी जिंदगी में ट्रेन में सफर जरूर किया होगा। ट्रेन में सफर करते समय आपने देखा होगा कि दिन के मुकाबले रात को ट्रेन बेहद तेज गति से चलती है। कई प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में भी सवाल पूछा जा चुका है कि रात के समय ट्रेन ज्यादा स्पीड से क्यों चलती है, हालांकि कई लोग इसका सही जवाब नहीं दे पाते हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि ट्रेन रात के समय ज्यादा स्पीड में इसलिए चलती है कि रात में ट्रैक में मेंटिनेंस का काम नहीं होता है, इसके साथ-साथ जानवर वा आदमी रात में ट्रैक पार नहीं करते हैं।