दो आंखें होने के बाद भी हम एक समय में एक ही चीज क्यों देख पाते हैं, जानिए इसके पीछे की वजह
केरियर डेस्क। दोस्तों हमारे पास दो आंखें हैं लेकिन फिर भी हम एक ही चीज देख पाते हैं हालांकि ऐसा क्यों होता है इसके बारे में दुनिया में मौजूद अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा। कई प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रशासनिक इंटरव्यू में भी यह सवाल पूछा जा चुका है कि जब हमारे पास दो आंखें हैं तो हम एक समय में एक ही चीज क्यों देख पाते हैं। दरअसल दोस्तों दिमाग के हिसाब से हमारी आंखें काम करती है और हम अपनी आंखों से नहीं बल्कि दिमाग के माध्यम से ही सामने वाले को देख पाते हैं। हम आपको बता दें कि हमारी दोनों आंखे किसी चीज को देखती है और उसे टारगेट करती है और उसकी धुंधली तस्वीर हमारे दिमाग में बनती है जो कुछ समय बाद सही रूप ले लेती है। यही वजह है कि दो आंखें होने के बावजूद भी हम सामने एक ही चीज देख पाते हैं।