दुनिया का सबसे कम उम्र का प्रधानमंत्री कौन है, जानिए जवाब
केरियर डेस्क। अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में राजनीति से जुड़े सवाल भी पूछे जाते हैं। कई बड़ी परीक्षाओं और इंटरव्यूज में यह सवाल पूछा जा चुका है कि दुनिया का सबसे कम उम्र का प्रधानमंत्री कौन है, हालांकि अधिकतर लोगों को इसका सही जवाब शायद ही पता होगा। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री है। गौरतलब है कि सना मारिन 34 वर्ष की आयु में फिनलैंड देश की प्रधानमंत्री बनी थी। बता दे की सना मारिन का पालन-पोषण 'रैनबो फ़ैमिली' (एक प्रकार का हिप्पी समूह) में हुआ था, उन्होंने अपना अधिकांश जीवन किराए के मकान में बिताया है।