सवाल: वह ऐसा कौन सा पेड़ है जो अपने तने से 120000 लीटर तक पानी जमा कर सकता है?
जवाब: बाओबाब पेड़ जोकि अफ्रीका में पाया जाता है।
सवाल: भारत में पाकिस्तान नाम की जगह कहां पर है?
जवाब: पंजाब में एक जगह है जिसका नाम पाकिस्तान है।
सवाल: दिन में लगातार दो बार गायब होने वाले मंदिर का क्या नाम है?
जवाबः श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर
सवाल : वह कौन सी चीज है जिसे खाने से पहले तोड़ा जाता है?
जवाब: अंडा को खाने से पहले तोड़ा जाता है।
सवाल- दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता देश कौन सा है?
जवाब- भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता है.
सवाल- भारत की कौन सी नदी को शापित नदी कहा जाता है?
जवाब- कर्मनासा नदी को भारत की शापित नदी कहा जाता है. इसके बारे में कहा जाता है कि इस नदी का पानी छूने से काम बिगड़ जाते हैं.

Related News