1. किसमें प्रोटीन का सबसे अधिक स्रोत पाया जाता हैं ?
जवाब : सोयाबीन में

2. बताइए चीन का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
जवाब : टेबल टेनिस

3. शरीर के किस अंग में खून नहीं होता है?
उत्तर: नाखून और बालों में

4. कौन सा पत्थर पानी में भी नहीं डूबता है ?
जवाब - नमक का पत्थर पानी में भी नहीं डूबता।


5. इंटरनेट का मालिक कौन हैं ?
जवाब - इंटरनेट पर किसी एक व्यक्ति या देश का अधिकार नहीं हैं | इंटरनेट विभिन्न देशों के सहयोग से चलता हैं | सच यह हैं कि इंटरनेट का कोई एक मालिक नहीं हैं |

6. प्रश्न : विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर : 3 मई को

Related News