सवाल: किस जीव के तीन जननांग होते हैं?
जवाब: मादा कंगारू के
सवाल: कौनसा जीव हड्डियों को आसानी से पचा लेता है?
जवाब: मगरमछ
सवाल : पीलिया की बीमारी किस अंग से संबंधित है?
जवाब: यकृत
सवाल: शेर कौनसे जानवरों से कभी भी लडऩा नहीं चाहता है?
जवाब: गेंडे और हाथी से
सवाल : भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके व्यवहार का निषेध करता है?
जवाब : अनुच्छेद-17
सवाल : संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया था?
जवाब : डा. सच्चिदानन्द सिन्हा
सवाल: 17 सितम्बर को कौनसी जयंती मनाई जाती है?
जवाब: विश्वकर्मा जयंती
सवाल : ओजोन परत के संरक्षण के अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब: 16 सितंबर को

Related News