1- भारत के किस नोट पर गांधी जी की फोटो नहीं होती है? जानिए जवाब
भारत के एक रुपये के नोट पर गांधी जी की फोटो नहीं है।

प्रश्न 2: चेन्नई का पुराना नाम क्या है?
उत्तर: मद्रास

प्रश्न 3: School की फुल फॉर्म क्या है ?
उत्तर: Sincerity, Capacity, Honesty, Orderliness, Obedience and Learning

4- अच्छे लोग, अच्छा बैंक किस बैंक की विज्ञापन पंक्ति है?
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,


5- आयुर्वेदाचार्य धन्वन्तरि किसके दरबार में रहते थे?
चन्द्रगुप्त द्वितीय के,


6- राष्ट्रीय एकात पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म में कौन-सा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया जाता है?
नरगिस दत्त अवार्ड

Related News