IAS Interview सवाल : भारत का इकलौता ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन, जहां जाने के लिए पासपोर्ट होना सबसे जरूरी होता है ?
सवाल : भारत का ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन, जहां जाने के लिए वीजा भी चाहिए और पासपोर्ट होना अनिवार्य होता है ?
जवाब : भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित अटारी रेलवे स्टेशन जो की देश का इकलौता ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा होना बेहद ही अनिवार्य है। आपको बता दें यह रेलवे स्टेशन 24 खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों से 24 घंटे घिरा रहता है और इस स्टेशन पर यदि कोई भी भारतीय नागरिक बिना वीजा या पासपोर्ट के मिलता है तो उस पर 14 फोरेन एक्ट के तहत मामला दर्ज होता है और जिसकी जमानत बेहद ही मुश्किल से होती है।
सवाल : भारत के संविधान की किस अनुसूची में नगर पालिकाओं के बारे में व्याख्या की गई है?
जवाब : 12वीं
सवाल :लार्ड डलहौजी का वह कौनसा एकमात्र प्रशासकीय कदम था जिसका 1857 के विद्रोह के विस्फोट में सर्वाधिक योगदान रहा ?
जवाब :व्यपगत के सिद्धान्त (Doctrine of Lapse) का अन्धाधुन्ध क्रियान्वयन
सवाल: भारत में कागज बनाने का पहला कारखाना कहां पर खोला गया?
जवाब : ट्रंकवार में (1716)
सवाल: रियासतों को भारत में सम्मिलित करने के लिए किसके नेतृत्व में रियासती मंत्रालय बनाया गया?
जवाब : सरदार बल्लभ भाई पटेल
सवाल : भारत में सर्वोच्च न्यायालय की कृत्रिम बुद्धिमत्ता समिति (Artificial Intelligence Committee) के पहले अध्यक्ष कौन थे?
जवाब : भारत में सर्वोच्च न्यायालय की कृत्रिम बुद्धिमत्ता समितिके पहले अध्यक्ष CJI SA Bobde थे|
सवाल : भारत ने हाल ही में COVID 19 के प्रबंधन से निम्नलिखित मैं से किसे हटा दिया है?
जवाब : Convalescent plasma