सवाल 1- पहले भारतीय डाक टिकट पर किसकी तस्वीर जारी की गई थी?
जवाब- सबसे पहले भारतीय डाक टिकट पर रानी विक्टोरिया की तस्वीर छापी गई थी। इन्हे 1852 से लेकर 1854 तक छापा गया इसके वहीं आजादी के बाद भारत का पहला डाक टिकट 21 नवंबर 1947 को जारी हुआ था। . इस पर भारतीय ध्‍वज का चित्र अंकित था और जय हिंद लिखा हुआ था।
सवाल 2- भारत में लगने वाला वह कौन सा मेला है जिसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है?
जवाब- कुंभ मेले का जमावड़ा इतना बड़ा होता है कि उसे अंतरिक्ष से देखा जा सकता है।
सवाल 3- बिना हवा के पृथ्वी पर क्या होगा?
जवाब- हवा में 78 % नाइट्रोजन और 21 % ऑक्सीजन होती है. नाइट्रोजन गैस वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती हैं. बिना नाइट्रोजन के पेड़ पौधें नष्ट हो जाएंगे और मनुष्य का भी जिंदा रहना नामुमकिन होगा.
सवाल 4- यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।
सवाल 5- क्या किसी जानवर को भी हार्ट अटैक आ सकता है?
जवाब- जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है. दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है.
सवाल 6- जीवन में दो बार फ्री मिलने वाली चीज क्‍या है, जो तीसरी बार फ्री नहीं मिल पाती?
जवाब- जीवन में दो बाद फ्री मिलने वाली चीज दांत है. तीसरी बार नहीं मिलते।
सवाल 7- पर्वत और पहाड़ के बीच की भूमि को कहते हैं?
जवाब- घाटी.

Related News