सवाल- दुनिया का कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें हैं?
जवाब- इस सवाल का जवाब क्या होगा आप सोच में पड़ गए होंगे। लेकिन इस सवाल का जवाब है मधुमक्खी. (दो बड़ी आंखें और इसके बीच माथे के ऊपर तीन आंखें होती हैं और इनकी छह टांगे और दो पंख होते हैं.)
सवाल- मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है?
जवाब- मानव के बाद सबसे समझदार जीव डाल्फिन है.
सवाल- भारत के किस स्थान पर लोगों के घर में दरवाजे नहीं होते हैं?
जवाब- भारत के शनि शिंगनापुर में लोग बिना दरवाजो के अपने घरो में रहते है. क्योकि उनका ऐसा मानना है की जो भी शनि शिंगनापुर से चोरी करता है उसे शनि भगवान बड़ी से बड़ी सजा देते है.
सवाल- भारत में कहां पर चुंबकीय पहाड़ी है?
जवाब- भारत में लद्दाख के लेह के पास स्थित एक चुम्बकीय पहाड़ी एक गुरुत्वाकर्षण पहाड़ी के समान है. वह पहाड़ी आसानी से कारो को अपनी तरफ खींचती है और ऊपर चढाने में सहायता करती है.
सवाल- मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
जवाब- लैक्टिक अम्ल.
सवाल- वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब- काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.

Related News