वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है? जानें जवाब
सवाल- वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब- तितली. (तितलियां हमेशा पत्तों पर अंडा देती हैं. वो अपने पैरों से पता लगा लेती हैं कि ये पत्ता अंडे देने के लिए सही है या नहीं).
सवाल- मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है?
जवाब- मानव के बाद सबसे समझदार जीव डाल्फिन है.
सवाल-भारत में पाया जाने वाला सबसे छोटा समुद्री कछुआ (Sea Turtle) कौन सा है?
जवाब- Olive Ridley turtle भारत में पाए जाने वाले कछुओं की सबसे छोटी प्रजाति है.
सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब- हिप्पो.
सवाल-शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है?
जवाब- थायरॅायड ग्रंथि
सवाल: विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब: 01 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है.
सवाल: अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब: 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है.