किस देश को “मोतियों का द्वीप” कहा जाता है?
सवाल- किस देश को “मोतियों का द्वीप” कहा जाता है?
जवाब- बहरीन देश को मोतिओं का द्वीप कहते हैं.
सवाल-ऐसा कौन सा जीव है जो जीभ से नहीं अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब- तितली.
सवाल-प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा कहां से प्राप्त हुआ था ?
जवाब- गोलकुंडा की खान से
सवाल- किस क्षेत्र को विश्व की छत ( Roof of the world ) कहा जाता है ?
जवाब-पामीर के पठार को
सवाल- तुलबुल परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
जवाब- झेलम नदी
सवाल-प्रथम भारतीय डाक टिकट कब और कहाँ छापा गया ?
जवाब- जुलाई 1854, कलकत्ता