सवाल : धरती का कौन सा पक्षी अपने साथी के वियोग में प्राण त्याग देता है?
जवाब: सारस
सवाल : किसी सामान्य मानव नेत्र के लेंस की फोकस दूरी लगभग कितनी होती है?
जवाब :25 सेंटीमीटर
सवाल : भारतीय सेना के लिए एक एक्सोस्केलेटन सूट किसके द्वारा बनाया गया है?
जवाब : भारतीय सेना के लिए एक्सोस्केलेटन सूट का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया गया है।
सवाल : लैगून क्या होता है ?
जवाब : समुद्र क्षेत्र में तटीय इलाकों का पानी सूखी जमीन में घुस जाता है और इसके किनारों पर धीरे-धीरे बालू जमने से यह जलीय भाग समुद्र से अलग हो जाता है । इसी जलीय आकृति को लैगून कहते हैं ।
सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो खौलते पानी में भी जिंदा रह सकता है?
जवाबः टार्डिग्रेड्स
सवाल :‘राजनीतिक स्‍वतंत्रता राष्‍ट्र की प्राणवायु है’ यह कथन किसका है?
जवाब :अरविन्‍द घोष का
सवाल :1906 में लन्‍दन में अभिनव भारत की स्‍थापना किसने की थी
जवाब :विनायक दामोदर सावरकर ने

Related News