वह कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता?
सवाल- वह कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता?
जवाब- चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जगती ही है.
सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब- हिप्पो.
सवाल- किस देश को “सांपों का देश” कहा जाता है?
जवाब- ब्राजील को ‘सांपों का देश’ कहा जाता है, क्योंकि यहां इतने सांप हैं, जितने दुनिया में आपको कहीं और नहीं मिलेंगे.
सवाल- वह कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
जवाब- चूहा.
सवाल- कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब- इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इस नदी की खासियत ऐसी है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं.
सवाल- देश की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष का क्या नाम हैं?
जवाब- मीरा कुमार
सवाल- मनुष्य के शरीर में सबसे ज्यादा मात्रा में पाए जाने वाला तत्व क्या है?
जवाब- ऑक्सीजन