कौनसे जीव का दिल कार जितना बड़ा होता है? जानें
सवाल: कौनसे जीव का दिल कार जितना बड़ा होता है?
जबाव: व्हेल मछली
सवाल: बूंदी में स्थित पवित्र तीर्थ स्थल बांसी दुगारी किस लोक देवता से संबंधित है?
जवाब: लोक देवता तेजाजी
सवाल: भारत का सर्वाधिक शिक्षित राज्य कौनसा है?
जवाब: केरल
सवाल : किस कर की वसूली केंद्रीय सरकार द्वारा नहीं की जाती है?
जवाब : व्यावसायिक कर
सवाल : लैगून क्या होता है ?
जवाब : समुद्र क्षेत्र में तटीय इलाकों का पानी सूखी जमीन में घुस जाता है और इसके किनारों पर धीरे-धीरे बालू जमने से यह जलीय भाग समुद्र से अलग हो जाता है । इसी जलीय आकृति को लैगून कहते हैं ।
सवाल : किन्होंने हवाई जहाज का आविष्कार किया था?
जवाब: राइट बंधुओं ने
सवाल: एक हॉर्स पावर में कितने वाट होते हैं?
जवाब: 746 वाट