सवाल: किस जीव में सुनने की क्षमता नहीं होती है?
जवाब: तितली
सवाल: चन्द्रमा पर कदम रखने वाला पहला आदमी कौन था?
जवाब: नील आर्मस्ट्रांग
सवाल :‘राजनीतिक स्‍वतंत्रता राष्‍ट्र की प्राणवायु है’ यह कथन किसका है?
जवाब :अरविन्‍द घोष का
सवाल :1906 में लन्‍दन में अभिनव भारत की स्‍थापना किसने की थी
जवाब :विनायक दामोदर सावरकर ने
सवाल: भारत में सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?
जवाब: राष्ट्रपति
सवाल: रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है ?
जवाब: विटामिन A
सवाल :- 'इंकलाब ज़िंदाबाद' का नारा किसने दिया था ?
जवाब :- 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा भगत सिंह जी ने दिया था ।
सवाल: मणिपुर राज्य का प्रमुख नृत्य कौन सा है?
जवाब: मणिपुरी

Related News