सवालः ऐसा कौन सा जीव है जो खौलते पानी में भी जिंदा रह सकता है?
जवाबः टार्डिग्रेड्स
सवाल : अंटार्कटिक में अनुसंधान करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित अनुसंधान केंद्र का नाम क्या है
जवाब : दक्षिणी गंगोत्री
सवाल : भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता है
जवाब : राज्यसभा
सवाल : किस कर की वसूली केंद्रीय सरकार द्वारा नहीं की जाती है?
जवाब : व्यावसायिक कर
सवाल : लैगून क्या होता है ?
जवाब : समुद्र क्षेत्र में तटीय इलाकों का पानी सूखी जमीन में घुस जाता है और इसके किनारों पर धीरे-धीरे बालू जमने से यह जलीय भाग समुद्र से अलग हो जाता है । इसी जलीय आकृति को लैगून कहते हैं ।
सवाल : कंजक्टिवा की शुष्कता से मनुष्य में कौन-सी बीमारी उत्पन्न होती है?
जवाब :जीरोप्थेलमिया
सवाल : किसी सामान्य मानव नेत्र के लेंस की फोकस दूरी लगभग कितनी होती है?
जवाब :25 सेंटीमीटर


Related News