वह कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
सवाल- वह कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
जवाब- चूहा.
सवाल- कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब- इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इस नदी की खासियत ऐसी है कि यह हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं.
सवाल- किस देश को “मोतियों का द्वीप” कहा जाता है?
जवाब- बहरीन देश को मोतिओं का द्वीप कहते हैं.
सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जो जीभ से नहीं अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब- तितली.
सवाल-कितनी होती है मच्छर की उम्र?
जवाब- 10 से 56 दिनों तक
सवाल- किसके अधीन भिलाई स्टील प्लांट है?
जवाब: भारत इस्पात प्राधिकरण के