चलते-चलते प्रधानमंत्री की गाड़ी अगर पंचर हो जाए तो क्या होगा? जानिए
प्रधानमंत्री का पद एक बहुत अहम पद होता है और प्रधानमंत्री के हाथों में पूरे देश के भार का दारोमदार होता है। इस पद पर नियुक्त कए गए व्यक्ति को काफी सुरक्षा और प्रोटेक्शन भी दिया जाता है। इनके प्रोटेक्शन के लिए हमेशा SPG तैनात रहते हैं। आज हम आपको प्रधानमंत्री को दी जाने वाली सुरक्षा और अन्य इंतजामों के बारे में बताने जा रहे हैं। पीएम जिस गाड़ी में यात्रा करते हैं अगर वह पंचर हो जाए तो क्या होगा? क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है? अगर नहीं तो हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।
जिस गाड़ी में पीएम यात्रा करते हैं अगर वह पंचर हो जाए तो भी गाड़ी 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 320 किमी तक चल सकती है। प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने के लिए SPG शूटर तैनात रहते हैं। इन्हे किसी भी परिस्थिति को हैंडल करने के लिए ख़ास ट्रेनिंग दी जाती है और ये बेहद फुर्तीले भी होते हैं।
इनकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को प्रोटेक्शन देने के लिए भी होती है।
इनके पास विशेष तरह के हथियार भी होते हैं। इनमें ऑटोमैटिक गन, FNF-2000 असॉल्ट राइफल और 17M रिवॉल्वर्स शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास (7, रेसकोर्स रोड) पर भी कमांडो हमेशा दिन रात तैनात रहते हैं।
बात करें पीएम की गाड़ियों के काफिले की तो इसमें 7 सीरीज सेडान, 2 आर्मर्ड बीएमडब्लूय होती हैं। 6 बीएम बीएमडब्लूय एक्स 5 और 1 मर्सिडीज बेंज एम्बुलेंस होती है। पीएम की गाड़ी बुलेटप्रूफ होती है यानि की कोई भी बुलेट पीएम की गाड़ी के आरपार नहीं हो सकती है। इसके अलावा लेफ्ट और राइट में दो और व्हीकल होते हैं। जिस गाड़ी में पीएम चलते हैं वो बीएमडब्लूय 760Li है।