सवाल- पुलिस को हिंदी में क्या बोलते हैं?
जवाब- पुलिस को हिन्दी में पुलिस ही कहते हैं. आधिकारिक तौर पर हिन्दी में शामिल, पुलिस शब्द अंग्रेजी के पोलिस का तद्भव रूप है. हालांकि पुलिस का हिंदी में अर्थ आरक्षी, नगर-पाल, नगर-रक्षक और सिपाही भी होता है.
सवाल-भारत में मुख्य निर्वाचय अधिकारी बनने वाली प्रथम महिला थी?
जवाब- वी एस रमादेवी.
सवाल- भारत में तीसरा सबसे बड़ा पद्म पुरस्कार कौन सा है?
जवाब- मृत सागर या डेड सी.
सवाल- भारत की पहली महिला शासिका कौन थी?
जवाब- रजिया सुलतान.
सवाल- किस देश के मूल निवासी को ‘रेड इंडियन’ कहा जाता है?
जवाब- यूरोप से लोगों के आने से पहले जो लोग अमेरिका महाद्वीप के मूल निवासी थे उनको रेड इंडियन या नेटिव इंडियन कहते हैं. ये करीब 500 स्वतंत्र कबीलों का सामूहिक नाम हैं जो मेक्सिको, उतरी अमेरिका और कनाडा के कुछ भागो में रहते थे.
सवाल- दुनिया का सबसे बड़ा रोड-नेटवर्क कहां है?
जवाब- दुनिया का सबसे बड़ा रोड-नेटवर्क भारत का है- तकरीबन 1.9 मिलियन मिल रोड भारत में बने हुए है.
सवाल- दुनिया का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन कहां होता है?
जवाब- भारत दुनिया का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश है.
सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा आम की पैदावार कहां होती है?
जवाब- भारत में हर साल 1.2 मिलियन टन आम की पैदावार होती है.

Related News