पुलिस को हिंदी में क्या बोलते हैं? 90% लोग नहीं जानते होंगे जवाब
सवाल-पुलिस को हिंदी में क्या बोलते हैं?
जवाब- पुलिस को हिन्दी में पुलिस ही कहते हैं. आधिकारिक तौर पर हिन्दी में शामिल, पुलिस शब्द अंग्रेजी के पोलिस का तद्भव रूप है. हालांकि पुलिस का हिंदी में अर्थ आरक्षी, नगर-पाल, नगर-रक्षक और सिपाही भी होता है.
सवाल- भारत में मुख्य निर्वाचय अधिकारी बनने वाली प्रथम महिला थी?
जवाब- वी एस रमादेवी.
सवाल- भारत में पहली बार IAS की परीक्षा कब हुई?
जवाब- भारत में पहली बार आईएएस (IAS) की परीक्षा वर्ष 1950 में हुई थी. संविधान के अनुच्छेद 315 से 322 में प्रशासनिक सेवाओं का ब्यौरा दिया गया है.
सवाल- . दो बार उपराष्ट्रपति तथा एक बार राष्ट्रपति बनने वाले शख्स का नाम क्या है?
जवाब- डॉ एस राधाकृष्णन.
सवाल - ग्राम पंचायत का निर्वाचन किस पर निर्भर करता है?
जवाब- राज्य सरकार पर.
सवाल- राष्ट्रपति राज्यों में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति शासन आरोपित करता है?
जवाब- अनुच्छेद 356.
सवाल-भारत में राज्यपाल को शपथ कौन दिलाता है?
जवाब- उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश.