बहुत से युवा सेना में करियर बनाना चाहते हैं। यह एक ऐसा खयाल है जो दिलों दिमाग को जोश और जज्बे से भर देता है। इसलिए हर साल कई युवा इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए काम करते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सेना में करियर कैसे बनाया जा सकता है। हम आर्मी, एयरफोर्स और नेवी तीनों फ़ील्ड्स में आपको करियर बनाने के बारे में जानकारी देंगे। आइये जानते हैं।

(1) NDA (National Defence Academy) Exams :

NDA क्या है? (what is NDA)
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी मूल रूप से भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त सेवा अकादमी है ! इसमें कैंडिडेट्स थल जल और वायु सेना में करियर बनाने के लिए खुद को प्रशिक्षित करते हैं। एनडीए परीक्षा बेहद कठिन होती है जिसके लिए बेहद कठिन परिश्रम करने की जरूरत होती है।

NDA में प्रवेश के लिए परीक्षा
नेशनल डिफेन्स अकेडमी, में प्रवेश के लिए UPSC द्वारा रिटर्न एग्जाम आयोजित करवाया जाता है। एग्जाम क्लियर कर लेने के बाद कैंडिडेट का इंटरव्यू होता है। इसके बाद सामान्य योग्यता, शारीरिक व सामाजिक कौशल, चिकित्सा परीक्षण, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, टीम निर्माण कौशल और विस्तृत व्यक्तित्व परीक्षण आदि के आधार पर कैंडिडेट कजो परखा जाता है। लाखों की संख्या में उम्मदीवार हर साल इसके लिए आवेदन करते हैं लेकिन ‘राष्ट्रीय रक्षा अकादमी’ इनमे से 300 से 350 कैंडिडेट्स को सेलेक्ट करती है। ये कैंडिडेट्स तीन सेनाओं में से एक में प्रवेश लेते हैं, अकादमी के अनुसार 66 कैंडिडेट्स वायुसेना के लिए, 39 कैंडिडेट्स नौसेना और 195 उमीदवार थल सेना के लिए सेलेक्ट होते हैं।

इसके बाद इन कैंडिडेट्स में से थल सेना के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग के लिए IMA देहरादून, नौसेना को INA एजिला केरल और और वायुसेना उमीदवार को हैदराबाद भेजा जाता है।

NDA में शामिल होने के लिए योग्यता
कैंडिडेट का अविवाहित होना जरुरी है और उनकी उम्र 16 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास 12वीं की डिग्री होना भी जरूरी है।

(2) CDS (Combined Defence Services) Exams
CDS एग्जाम का आयोजन भी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा साल में दो बार किया जाता है ! इस एग्जाम को भी थल सेना, वायु सेना और नौसेना के अधिकारी वर्ग के पदों पर नियुक्ति के लिए किया जाता है। उसके बाद कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होता है। इंटरव्यू में सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग के लिए नेवल अकादमी गोवा, इंडियन मिलट्री अकादमी देहरादून, एयरफोर्स अकादमी हेदराबाद और ऑफिसर ट्रेनिंग चेन्नई भेजा जाता है।

CDS एग्जाम के लिए एलिजिब्लिटी
अलग अलग पदों के आधार पर शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग होती है।

(3) वायु सेना अकादमी (Air Force Academy)
वायु सेना में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की डिग्री के साथ 10+2 में Math और Physics सब्जेक्ट होना जरूरी है या इसके अलावा इंजनियरिंग की डिग्री होना चाहिए।

CDS एग्जाम के लिए एज लिमिट
1. भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के लिए आयु 19 से 24 साल!

2. नौसेना अकादमी (INA) के लिए आयु 19 से 25 साल!

3. अधिकारी परिक्षण अकादमी (OTA) के लिए आयु 19 से 25 साल!

4. वायु सेना अकादमी (AFA) के लिए आयु 19 से 24 साल!

Related News