सवाल- पृथ्वी की ‘जुड़वां बहन’ कहे जाने वाले ग्रह का क्या नाम है?
जवाब- शुक्र. (यह ग्रह देखने में और आकार में लगभग हमारी पृथ्वी जैसा ही है).
सवाल- विश्व के सबसे लम्बे जलमग्न केनियन कहां पाये जाते हैं?
जवाब- बेरिंग सागर में
सवाल- दो बार उपराष्ट्रपति तथा एक बार राष्ट्रपति बनने वाले शख्स कौन है?
जवाब- डॉ एस राधाकृष्णन.
सवाल- भारत में मृदा का सबसे व्यापक और सार्वधिक उपजाऊ प्रकार कौन सा है?
जवाब- जलोढ़ मिट्‌टी.
सवाल- भारत में यरलूंग जंगबो नदी को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब- ब्रह्मपुत्र.
सवाल- भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ‘ सत्यमेव जयते ‘ किस उपनिषद् से लिए गए हैं ?
जवाब- मुण्डक उपनिषद्.
सवाल- विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र कौन सा है?
जवाब- विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र “नेपाल” है.

Related News