School की फुल फॉर्म क्या होती है, अधिकतर लोगों को नहीं है मालूम
केरियर डेस्क। दोस्तों बचपन में हममें से लगभग सभी लोग स्कूल जरूर गए होंगे, जहां हम प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करते हैं। दोस्तों आज हमारे घर के लगभग सभी बच्चे स्कूल जाते हैं, ताकि वह आगे जाकर एक बेहतर इंसान बन सके। दोस्तों हम आपको बता दें कि स्कूल एक संक्षिप्त नाम होता है, जिसकी अपनी एक फुल फॉर्म भी होती है। दोस्तों अधिकतर लोगों को स्कूल की फुल फॉर्म के बारे में शायद ही पता होगा। आज हम आपको स्कूल की फुल फॉर्म बताने जा रहे हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि School की फुल फॉर्म स्मॉल सिटीजंस हाउस ऑफ ऑफिशियल लर्निंग (Small Citizens House of Official Learning) होता है। दोस्तों अब अगली बार जब आप से कोई भी स्कूल की फुल फॉर्म पूछेगा, तो आप पलक झपकते ही आसानी से जवाब दे देंगे।