UP Police SI ASI Recruitment 2022: यूपी पुलिस में निकलने वाली है एसआई एवं एएसआई पदों पर एक और भर्ती, क्लिक कर जानें
यूपी पुलिस में जल्द ही सब इंस्पेक्टर एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकलने वाली है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने हाल ही में टेंडर नोटिस जारी किया था। उस नोटिस के अनुसार यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 66, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लेरिकल) 143 एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 34 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी। फिलहाल भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी की निविदाएं मंगाई गई है।
नई एसआई व एएसआई भर्ती की बात करें तो इसमें कैंडिडेट्स का सेलेक्शन परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड यानी सीबीडी मोड से कराई जाएगी। इसमें तकरीबन 1 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने यूपी पुलिस में 5381 नए पदों को भी भरने की अनुमति दे दी है। ऐसे में आने वाले समय में यूपी पुलिस में नौकरी पाने का शानदार मौका रहेगा.
र्तमान में भी यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 9534 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है,जिसके लिए परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी किया गया था। जिस में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब अगले चरण, शारीरिक मानक परीक्षण एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा. कुल 36170 उम्मीदवार इस राउंड के लिए योग्य पाए गए हैं.