आपको जानकारी के लिए बता दें कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानि इग्नू ने OPENMAT Entrance Test के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस OPENMAT 2019 के जरिए छात्रों को इग्नू के एमबीए कोर्स में दाखिला मिल सकेगा। बता दें कि इग्नू में एमबीए कोर्स का सेशन जुलाई 2019 से शुरू हो रहा है। एमबीए में ​दाखिला लेने के लिए आप इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इग्नू ओपनमेट में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरूआत हो चुकी है।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अंतिम तारीख-14 फरवरी 2019 तक।
एमबीए एंट्रेंस टेस्ट की रजिस्ट्रेशन फीस- महज एक हजार रुपए।
आवेदन प्रक्रिया- एमबीए एंट्रेंस टेस्ट के लिए केवल ऑनलाइन तरीके से ही आवेदन किया जा सकता है। एक बार फीस जमा होने के बाद वापस नहीं की जाएगी।

आवेदन शुल्क जमा करने का तरीका


छात्र आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं। हां, यदि आपने गलती से दो बार फीस का भुगतान कर दिया है, तो उसे वापस किया जा सकता है।
एमबीए एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन नंबर- 011-29571520
अथवा ईमेल आईडी- jlkapoor@ignou.ac.in

एमबीए एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

- सबसे पहले इग्नू के होमपेज OPENMET के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Register Yourself पर क्लिक करें।
- Register Yourself पेज पर मांगी गई सारी डीटेल्स दें तथा फीस का भुगतान करें।
- डीटेल्स और फोटो डालने के बाद नेक्सट का बटन दबाएं, जिससे आपको फॉर्म का प्रीव्यू दिखेगा।
- अब इस फॉर्म को या तो आप सेव कर सकते हैं अथवा प्रिंट कर सकते हैं।

Related News