ये है दुनिया के अजीब स्कूल, जहां की पढ़ाई व्यवस्था देख कर रह जाएंगे हैरान
लाइफस्टाइल डेस्क। भारत के लगभग सभी स्कूलों में स्कूल समय में हर विषय के अनुसार अलग-अलग पीरियड लिए जाते हैं, इनमें उसी विषय की पढ़ाई कराई जाती है। सभी स्कूलों में लोग स्कूल बैग लेकर जाते हैं जिसमें कॉपी, किताब और कई स्टडी सामग्री रखी होती है। दोस्तों दुनिया में कई स्कूल ऐसे भी है, जो अपनी अजब गजब एजुकेशन व्यवस्था के लिए लोकप्रिय है। आज हम आपको दुनिया के अजब गजब स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1.द कार्पे डियम स्कूल
दोस्तों ओहिओ में स्थित इस स्कूल में क्लासरूम की जगह करीब 300 क्यूबिकल हैं, जिनमें स्टूडेंट स्टडी करते हैं। देखने में यह किसी ऑफिस की तरह ही नजर आते हैं।
2.सडबरी स्कूल
दोस्तों अमेरिका में स्थित इस स्कूल में बच्चे खुद अपना टाइम टेबल बनाते हैं। इस स्कूल के विद्यार्थी खुद यह तय करते हैं कि उन्हें किस दिन क्या पढ़ना है।