बनना चाहते हैं कॉलेज प्रोफेसर तो ये ले लें ये डिग्री, जल्द मिल जाएगी पोस्ट
कॉलेज प्रोफेसर एक बहुत ही सम्मानीय पद होता है लेकिन इस पद के लिए काफी मेहनत भी करनी होती है। कॉलेज में प्रोफेसर का पद पाने के लिए निर्धारित विषय का ज्ञान होना भी आवयश्क है लेकिन इसके लिए आपके पास मास्टर्स की डिग्री भी होनी चाहिए। आपको आपके द्वारा चुने गए सब्जेक्ट की मास्टर डिग्री लेनी होगी और आप किसी स्वतंत्र पत्रिका के जरिए पेपर दे सकते हैं।
यदि आपके पास किसी कोचिंग में पढ़ाने का अनुभव है तो आपको पद मिलने की संभावना भी अधिक होगी।
अपनी सही एजुकेशन फील्ड का चुनाव करें
कॉलेज प्रोफेसर चुनने के लिए सब से इस बात का ध्यान करें कि आप किस सब्जेक्ट में पढ़ा सकते हैं। आप मैथ्स, केमिस्ट्री, हिस्टी या किसी भी सब्जेक्ट में पढ़ा सकते हैं। आपको अपने अनुसार सब्जेक्ट चुनना चाहिए।
बैचलर डिग्री लें
कॉलेज के प्रोफेसर बनने के लिए आपको सब से पहले ग्रेजुएशन कम्प्लीट करनी होगी। इसके अलावा आप चाहें तो आगे भी पढाई कर सकते हैं।
स्कूल के लिए आवेदन करें और मास्टर डिग्री लें
कॉलेज के प्रोफेसरों को मास्टर डिग्री की भी आवयश्कता होती है और कई बार डॉक्टरेट की डिग्री भी लेनी पड़ती है। आपको मास्टर्स कर लेना चाहिए इस दौरान आप स्कुल में पढ़ा सकते हैं और मास्टर्स पूरा हो जाने के बाद कॉलेज मेंअप्लाई करें।